पटना – बिहार में नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही बीजेपी ने बिहार के अपने सभी बड़े नेताओं को पटना भेज दिया है। सभी नेता फ्लाइट नंबर 6e 902 से दिल्ली से पटना आ रहे हैं। फ्लाइट के पटना एयरपोर्ट पर शाम 5:30 बजे लैंड करने की उम्मीद है। जिन नेताओं को पटना भेजा गया है उनमें अश्विनि चौबे, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, शाहनवाज हुसैन समेत अन्य नेता शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इन नेताओं के पटना पहुंचने के साथ ही बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक शुरू होगी। कहा जा रहा है कि बीजेपी इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। इससे पहले नीतीश कुमार के इस्तीफे पर बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे ने कहा था कि हमने छोटी पार्टी होने पर भी नीतीश कुमार को सिर पर बिठाया लेकिन आसमान की तरफ मुंह करके थूकने वाले के मुंह पर ही गिरता है।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार से लेकर नरेंद्र मोदी सरकार तक बीजेपी का एक ही लक्ष्य रहा है और वो है बिहार का विकास। देखना होगा कि नीतीश सरकार के गठबंधन खत्म करने के फैसले पर बीजेपी क्या रूख अख्तियार करती है। दूसरी तरफ जेडीयू और आरजेडी दोनों खेमे में खुशी की लहर है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ मिलकर 160 विधायकों के समर्थन पत्र के साथ राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। हालांकि ये भी खबर है कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को समर्थन देने के बदले उप मुख्यमंत्री पद और गृह विभाग अपने लिए मांगा है।
दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की क्या शर्तें तय हुई है ये फिलहाल साफ नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि दोनों पार्टियां सरकार चलाने के एक फॉर्मूले पर सहमत हो गई है। यही वजह है कि राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार सीधा राबड़ी आवास पहुंचे हैं। थोड़ी देर में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती है जिसमें वो औपचारिक तौर पर गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं।