Home छत्तीसगढ़ चाकू दिखा लोगों को डराते धमकाते मिले पिपरहट्ठा के दो युवा ,...

चाकू दिखा लोगों को डराते धमकाते मिले पिपरहट्ठा के दो युवा , आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार

42
0

रायपुर – नवागांव – नारा – टेकारी सड़क मार्ग पर असामाजिक तत्वों के जमावड़ा व बीते 2 – 3 अगस्त के दरम्यानी रात एक हाइवा चालक व मुनगेसर के एक युवा से मारपीट करने व कथित लूटपाट से क्षेत्र में भय व्याप्त होने की शिकायत कर पेट्रोलिंग कराने व लिप्त अज्ञात तत्वों की पहचान कर ठोस कार्यवाही की मांग आसपास के 5 ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किये जाने के बाद मंदिरहसौद थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा के निर्देश पर सक्रिय हुये अमला ने पिपरहट्ठा के 21 वर्षीय पूनम ठाकुर व 19 वर्षीय उमेन्द्र साहू को धारदार बटन वाले चाकू सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की‌ है ।

इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 का मामला पंजीबद्ध कर गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है व संबंधित न्यायालय में रिमांड हेतु पेश करने रवाना कर दिया गया है । ज्ञातव्य हो कि बीते कुछ दिनों से इस मार्ग पर पुनः असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने व रात्रि समय मारपीट , लूटपाट व राहगिरो को रोकने की शिकायत पर नारा , खम्हरिया , डिघारी , टेकारी व पिपरहट्ठा के पंचायत प्रतिनिधियों ने किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा के साथ जा श्री चंद्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था वह इसकी प्रति डी आई जी बी एन मीणा व एस पी प्रशांत अग्रवाल को सौंपा था । पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार पूनम ठाकुर के विरुद्ध पूर्व से ही अनेक आपराधिक मामले दर्ज है ।