Home छत्तीसगढ़ हर गांव, गली-मोहल्ले में तिरंगा फहराने की तैयारी शुरू…

हर गांव, गली-मोहल्ले में तिरंगा फहराने की तैयारी शुरू…

26
0

रायुपर –  देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी इसकी तैयारी जोरों पर है. हर गांव, गली-मोहल्ले में तिरंगा फहराने की तैयारी शुरू हो गई है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से झंडे भेजवा रही है. हम प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों में झंडे उपलब्ध करवाएंगे. उन्होंने सभी समाजों से भी इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील ही है.

बृजमोहन ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. जिन्होंने आजादी की लड़ाई को नहीं देखा, लड़ाई में त्याग, तपस्या, बलिदान करने वालों को नहीं देखा, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जितने महापुरुष रहे हैं जिन्होंने लड़ाई लड़ी है, जो फांसी के फंदे पर लटके, ऐसे सभी लोगों को याद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश के 125 करोड़ लोगो से तिरंगा फहराने का आग्रह किया है. इससे लोगों में राष्ट्रीयता की भावना पैदा होगी. इस उद्देश्य से ये अभियान चलाया जा रहा है.

निकाली जाएगी प्रभात फेरी

बृजमोहन ने बताया कि छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने भी ये तय किया है कि तिरंगा फहराने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. चाहे किसान हो, चाहे झोपड़ी में रहने वाले हों, हर किसी को इस अभियान से जोड़ा जाएगा. 9 से 11 अगस्त तक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. 11 से 13 अगस्त तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी. जिसमें हाथ में झंडा लिए रघुपति राजा राम गाते हुए लोग चलेंगे.

सभी जिला कार्यालयों में उपलब्ध होंगे झंडे

इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने झंडे के सम्मान में झंडे को अपने से ऊपर रखने का आग्रह भी किया. उन्होंने बताया कि इस अभियान में युवा मोर्चा भी शामिल होगा. युवाओं को ज्यादा से ज्यादा शामिल होने के लिए भी आवाहन किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों में झंडे उपलब्ध होंगे. वहां से झंडे खरीद के लोग अपने घरों में फहराएं. इससे लोगों का झंडे के प्रति सम्मान बढ़ेगा.