कोरिया – जिले के रात करीबन एक बजे कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4+ आंकी गई है. भूकंप की वजह से एसईसीएल चरचा अंडर ग्राउंड माइंस के अंदर गोफ गिरने से दो मजदूर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 रही। भूकंप का असर चरचा स्थित अंडरग्राउंड माइन्स पर भी पड़ा और वहां काम कर रहे दो मजदूरों के ऊपर कोल स्टोन का टुकड़ा गिर गया। दोनों घायल हो गए। उनको अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना के वक्त वहां पर करीब एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। भूकंप सोनहत ब्लॉक में भी महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर भीतर बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि 11 जुलाई को भी सुबह 8:10 बजे बैकुंठपुर के पास छिंदगढ़ में इससे अधिक 4.3 रिक्टर स्केल का भूकंप आया था, हालांकि इससे कोई नुकसान दर्ज नहीं किया गया था