Home छत्तीसगढ़ यूनियन बैंक घोटाला – बैंक के उच्चाधिकारियों तक पहुंची साढ़े पांच करोड़...

यूनियन बैंक घोटाला – बैंक के उच्चाधिकारियों तक पहुंची साढ़े पांच करोड़ के घोटाले की आंच…

41
0

रायपुर – सूत्रों के अनुसार विजिलेंस टीम की ओर से इस मामले में बैंक के उच्चाधिकारियों को नोटिस दी जा सकती है। घोटले के मुख्य आरोपित कैशियर के साथ जिन्होंने काम किया है, उन्हें नोटिस जारी हो रही है। बताया जा रहा है कि बैंक की विजिलेंस टीम द्वारा मामले की जांच कर पूरी रिपोर्ट यूनियन बैंक के मुख्यालय भेजी जा रही है ।

गौरतलब है कि इस मामले में ब्रांच के आरोपित कैशियर किशन बघेल समेत सात कर्मचारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। अभी भी आरोपित कैशियर फरार है और पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बैंक के शाखा प्रबंधक ने प्राथमिकी में जगन्नााथ नगर गुरू गोविंद सिंह वार्ड निवासी किशन बघेल को दोषी बताया है। किशन बघेल 31 अगस्त 2017 से बैंक में मुख्य कैशियर व क्लर्क के पद पर कार्यरत था। साथ ही 25 मार्च के बाद से आरोपित कैशियर ड्यूटी से गायब है।