नई दिल्ली – दिल्ली में हो रही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने पहुंच गए हैं. गुड गवर्नेंस के मुद्दे पर ये बैठक हो रही है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पुष्कर सिंह धामी, हेमंत बिस्व सरमा, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, प्रमोद सावंत, केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, देवेंद्र फडणवीस, बिरेन सिंह बसवराज बोम्बई, जयराम ठाकुर मौजूद है. ताजा जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद हैं. बैठक को 2024 की तैयारी के रूप में लिया जा रहा है. इससे पहले ये बैठक बनारस में हुई थी.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई गई है। भाजपा मुख्यालय, दिल्ली में हो रही इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी, हिमंता बिस्वा सरमा, भपेंद्र पटेल व अन्य मुख्यमंत्री शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्य में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। माना जा रहा है, भाजपा का यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों व 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उठाया गया है। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। भाजपा मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हिस्सा लेने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंच गए है।
पीएम मोदी भी बैठक में शामिल
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। वो सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से केंद्रीय योजनाओं के बारे में सवाल-जवाब कर सकते हैं। इस दौरान सभी मुख्यमंत्री अपनी शासन रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘हर घर तिरंगा’ योजना पर भी चर्चा कर सकते हैं। इस अभियान के तहत, नागरिकों को 13-15 अगस्त के दौरान अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उन्हें गरीब और पिछड़े वर्गों में शामिल करने की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।