Home छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक ने ईमानदारी से जीता सबका दिल, 45 लाख की नगदी...

पुलिस आरक्षक ने ईमानदारी से जीता सबका दिल, 45 लाख की नगदी से भरा बैग लौटाया

36
0

थाना यातायात कयाबांधा नवा रायपुर में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 1602 निलाम्बर सिन्हा 23 जुलाई को प्रातः लगभग 08.30 के मध्य एयरपोर्ट से ड्यूटी कर माना कैम्प जा रहा था.

अज्ञात व्यक्ति एक बंडल छीनकर फरार हो गया. जिसके पीछे पुलिस लगी हुई है.

रायपुर – थाना सिविल लाइन क्षेत्र में 45 लाख रुपए लावारिस हालत में जप्त किये गए है. जानकारी के मुताबिक ये लाखों रूपए एक ट्रैफिक सिपाही को मिला है. ट्रैफिक सिपाही ने ईमानदारी पेश करते हुए सिविल थाने को पैसा सौंप दिया।

माना थाना क्षेत्र में 45 लाख रुपए लावारिस हालत में जप्त किये गए है. जानकारी के मुताबिक ये लाखों रूपए एक ट्रैफिक सिपाही को मिला है. ट्रैफिक सिपाही ने ईमानदारी पेश करते हुए सिविल थाने को पैसा सौंप दिया। थाना यातायात कयाबांधा नवा रायपुर में पदस्थ

आरक्षक क्रमांक 1602 निलाम्बर सिन्हा दिनांक 23.07.2022 को प्रातः लगभग 08.30 के मध्य एयरपोर्ट से ड्यूटी कर माना कैम्प जा रहा था। इसी दौरान माना क्षेत्रांतर्गत स्थित राय पब्लिक स्कूल के सामने रोड में उक्त पुलिसकर्मी को एक सफेद रंग का बैग मिला। पुलिसकर्मी द्वारा बैग को खोलकर चैक करने पर बैग के अंदर अलग-अलग बण्डलों में 2000 एवं 500 के नोट रखा होना पाया गया।

जिसकी सूचना पुलिसकर्मी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा नोटों से भरे बैग को थाना सिविल लाईन में लाकर जमा किया गया। बैग के अंदर लगभग 45,00,000/- रूपये नगद था जिसे थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा धारा 102 जा.फौ के तहत लावारिस हालत में जप्त कर वारिसान की पतासाजी की जा रही है।

आईजी एसएसपी ने आरक्षक को नगद इनाम देने की करी घोषणा
इस प्रकार आरक्षक क्रमांक 1602 निलाम्बर सिन्हा द्वारा नगदी रकम से भरे बैग को थाना में जमा कर ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की गई. पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निलाम्बर सिन्हा की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है.

नगदी में से एक बंडल लेकर ऑटो चालक हुआ फरार.
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने जब ये बैग खोला तो उस दौरान एक ऑटो ड्रायवर भी वहां रुका और बैग से एक बंडल नगदी लेकर फरार हो गया. पुलिस आटो ड्रायवर की तलाश में जुटी है.

newsletter

Sakshi Dewangan

अगली खबर

right-arrow

सीएम ने घोटालों का वीडियो किया शेयर, रमन बोले- आरोप प्रमाणित हुआ तो सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा

सीएम ने घोटालों का वीडियो किया शेयर, रमन बोले- आरोप प्रमाणित हुआ तो सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा