Home छत्तीसगढ़ की लगाजब कलेक्टर बने टीचर, 10 वीं के स्टूडेंट्स ई क्लास, आंगनबाड़ी...

की लगाजब कलेक्टर बने टीचर, 10 वीं के स्टूडेंट्स ई क्लास, आंगनबाड़ी में भी बच्चों के बौद्धिक स्तर को परखा

48
0

रायपुर – कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज बरौदा गाँव पहुँचकर आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के लिए केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लिया। कलेक्टर ने छोटी बच्ची दीपाली को जंगलो मे मिलने वाले जानवरों की फ़ोटो दिखाकर पहचानने को कहा। दिपाली ने सभी जानवरों को झट से पहचान लिया । डॉ भुरे ने ख़ुशी ज़ाहिर की और सभी बच्चों ने  ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने सरपंच और महिला बाल विकास अधिकारी को आँगनवाडी के सामने पेवर ब्लाक लगाने के निर्देश दिए साथ ही बच्चों को दिए जाने वाले रेडी टू ईट पोषक आहार की भी जाँच की। साथ ही स्कूल में दसवीं के विद्यार्थियों की क्लास लगाई।

वही कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने धरसीवाँ विकासखंड के बरबंदा गाँव के गौठान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में चल रही आजीविका गतिविधियों की जानकारी संचालक समिति से ली। कलेक्टर ने मुर्गीपालन, बकरीपालन सहित अन्य गतिविधियों को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए, ताकि महिला समूहों को लगातार रोज़गार मिले और उन्हें लगातार आय भी होती रहे। कलेक्टर ने बरबंदा गौठान में गोबर ख़रीदी और वर्मी खाद उत्पादन की जानकारी भी ली। उन्होंने गौठान में वर्मी टाँको का निरीक्षण किया और महिला समूहों की सदस्यों को खाद बनाने की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने को कहा। समूह की सदस्यों ने बताया की इस बार अभी तक मुर्गीपालन से लगभग 15 हज़ार रुपए कि आमदनी हो गई है। आठ -दस दिनो में बर्मी खाद भी तैयार हो जाएगा। कलेक्टर ने नियमित गोबर ख़रीदी करने और गोबर को सुरक्षित रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।