Home छत्तीसगढ़ मैनपुर पहुंचे गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक , समस्या बताने उमड़ पड़े सैकड़ों...

मैनपुर पहुंचे गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक , समस्या बताने उमड़ पड़े सैकड़ों ग्रामीण

539
0

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की समस्या सुन रहे हैं कलेक्टर मलिक

मैनपुर – लंबे समय के बाद जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आज शुक्रवार को मैनपुर में आयोजन किया गया है सुबह 10 बजे ही गरियाबंद जिला कलेक्टर प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, जिला पंचायत गरियाबंद सीईओ रोक्तिमा यादव शिविर में पहुंचे और विभिन्न विभागों द्वारा लगाऐ गये सभी स्टालों का कलेक्टर ने निरिक्षक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा जो भी मांगपत्र और आवेदन शिविर में प्राप्त हो रहा है सभी को गंभीरता से ले, तत्काल समस्याओं का समाधान कर,शासन की योजनाओं का लाभ जरुरतमंद व्यक्तिओं,ग्रामीणों तक पहुचाऐ।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने मंच से कुर्सियों को नीचे उतारने का निर्देश दिया और जनता के बीच बैठकर ग्रामीणों की समस्या सुनने लगे कलेक्टर को समस्या बताने और अपनी मांगों को अवगत कराने सैकड़ों ग्रामीण उमड़ पड़े। कलेक्टर प्रभात मलिक मौके पर ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।इस दौरान जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,वेयर हाउसिंग बोर्ड चैयरमेन विनोद तिवारी, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,वन विभाग के उपनिदेशक वरूण जैन, एसडीएम हितेश पिस्दा, एसडीओपी पुलिस अनुज गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर,डीएमसी श्याम चन्द्राकार, सीईओ मैनपुर अनुपम आशिष टोप्पो, थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज एंव सभी विभाग के जिला प्रमुख व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित है