Home छत्तीसगढ़ शिंदे का दावा- स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में राहुल शेवाले को...

शिंदे का दावा- स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दी

27
0

मुंबई – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि लोकसभा  स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में राहुल शेवाले  को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी है. राहुल शेवाले को नेता के रूप में मान्यता देने की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि शिवसेना सांसदों ने भी बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों को बनाए रखने के हमारे रुख का समर्थन किया है.

इससे पहले आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे सहित शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और उनसे निचले सदन में अपनी पार्टी का नेता बदलने का आग्रह किया था.

शिवसेना के बागी सांसदों ने ऐसे समय में ओम बिरला से मुलाकात की जब एक दिन पहले ही पार्टी के सदन के नेता विनायक राउत ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंपा था जिसमें उन्होंने विरोधी खेमे से कोई ज्ञापन स्वीकार नहीं करने का अनुरोध किया गया था.

स्पीकर से मुलाकात करने वाले शिंदे गुट के 12 सांसदों में शामिल हेमंत गोडसे ने कहा था कि, “शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और विनायक राउत के स्थान पर राहुल शेवाले को सदन में पार्टी का नेता नियुक्त करने का आग्रह किया.” बता दें कि, सोमवार को विनायक राउत ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपे पत्र में स्पष्ट किया था कि वे शिवसेना संसदीय पार्टी के विधिवत नियुक्त नेता हैं और राजन विचारे मुख्य सचेतक हैं.