नगर निगम बिरगांव की हुई सामान्य सभा की बैठक में क्षेत्र के विकास को लेकर प्रश्नकाल के दौरान भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया
रायपुर – नगर निगम बिरगांव की हुई सामान्य सभा की बैठक में क्षेत्र के विकास को लेकर प्रश्नकाल के दौरान उस समय जमकर हंगामा हुआ जब वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद ओमप्रकाश साहू द्वारा लगाए गए प्रश्न को सभा में चर्चा के लिए नहीं लाया गया।
विपक्ष के भाजपा और जनता जोगी कांग्रेस के पार्षदों ने सभापति और महापौर के खिलाफ हल्ला बोला दिया। दलगत राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पार्षद ओमप्रकाश साहू ने कहा कि क्षेत्र की जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि किसी एक दल के नही होते, जिसका भाजपा और जनता कांग्रेस (जे) के पार्षदों ने समर्थन किया।
सभी पार्षद हंगामा करते हुए सदन में ही जमीन पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। महापौर पर सभी निगम क्षेत्र के जनता के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सिर्फ कांग्रेसी पार्षदों का काम करने का भी आरोप लगाया।
उनका कहना था कि क्षेत्रीय विधायक के निर्देशानुसार सत्तापक्ष कार्य कर रहा है। भविष्य में यदि इसी तरह का रवैया रहा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान विपक्ष के सभी पार्षद जमीन में ही बैठे रहे। इधर महापौर ने बहुमत के आधार पर एजेंडा पारित कर दी, जो लोकतंत्र में शर्मनाक है।