Home देश सावन की पहली सोमवारी पर मंदिर में मची भगदड़, दो महिलाओं की...

सावन की पहली सोमवारी पर मंदिर में मची भगदड़, दो महिलाओं की मौत और कई घायल…

56
0

बिहार में सावन की पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक मंदिर में मची भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि कई श्रद्धालु जख्मी हुए हैं। ये सबकुछ तब हुआ जब मंदिर में जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

सिवान: सिसवन के बाबामहेन्द्र नाथ शिवमंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई। सावन की पहली सोमवारी पर हुए हादसे में कई और श्रद्धालु घायल भी हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मृतकों में मुफस्सिल थाना के भंटापोखर की रखने वाली सोहगमती देवी और दूसरी महिला लीलावती देवी है। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मंदिर की व्यवस्था को संभालने में लग गई। दरअसल कोरोना काल में दो साल बाद बंद रहने (सावन में) के बाद पहले सोमवार को मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है।

प्रशासन ने कहा- एक की मौत
हालांकि प्रशासन अभी एक ही महिला के मारे जाने की बात कह रहा है। बताया जा रहा है कि ये सबकुछ सोमवार की भोर 3 बजे हुआ। इस दौरान मंदिर के कपाट के पास भारी भीड़ जमा हो गई। जब शिवमंदिर का कपाट खुला तो भगदड़ मच गई। हालांकि घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहीं मंदिर की व्यवस्था में भारी पुलिस बल को लगा दिया गया है।

ये रहे घायलों के नाम
इस भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल भी हुए हैं। जख्मी श्रद्धालुओं में शिवकुमारी देवी (पति जनक भगत, शाहबाजपुर, थाना हुसैनगंज), अजोरिया देवी (पति दीनानाथ यादव, प्रतापपुर निवासी) भी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है।

पहले भीड़ में दबकर मौत फिर भगदड़
स्थानीय लोगों के मुताबिक बाबा महेंद्रनाथ मंदिर में पहली सोमवारी की रात से भी लोग इकट्ठे हो गए थे। भीड़ ज्यादा होने के चलते बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिर कैम्पस में काफी लंबी लाइन भी लग गई। इसी में जल चढ़ाने की कोशिश के दौरान भीड़ में दो महिलाएं दब गईं और इनकी मौत हो गई। इसी के बाद कैम्पस में भगदड़ मच गई।