मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में भी 18 से 59 वर्ष के वालों को मुफ्त 75 दिन तक बुस्टर डोज लगाया जायेगा और यह बुस्टर डोज लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है, कोरोना बुस्टर डोज फ्री होने से वैक्सीनेशन सेंटरो में रौनक देखने को मिल रही है और लोग स्वंय बुस्टर डोज लगाने सामने आ रहे है, 15 जुलाई से शुरू हुआ यह अभियान के तहत मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र और सरकारी कार्यालय सहित स्कूलो काॅलेज में बुस्टर डोज लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
मैनपुर बीएमओं डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बुस्टर डोज लगवाये, श्री ध्रुव का कहना है कि कोरोना की चैन तोडने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है, बुस्टर डोज लगाकर कोरोना के खिलाफ अपनी इम्यून मजबूत कर सकते है, उन्होने सभी क्षेत्रवासियों से बुस्टर डोज लगाने की अपील की है श्री ध्रुव ने बताया कि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में प्रथम दिन 52 स्थानो पर बुस्टर डोज का शुभारंभ किया गया था, और अब सभी स्थानो पर खासकर सरकारी कार्यलय स्कूलो में भी बुस्टर डोज लगाया जायेगा।