अ.ज.जा. वर्ग के लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें- नायक
गरियाबंद – जिले में अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं तथा कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री अनंत नायक के अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई।
श्री नायक ने अधिकारियों से कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में इस बात का ध्यान रखा जाए कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के मूल संस्कृति प्रभावित न हो। उनकी संस्कृति एवं मूल परिवेश के अनुरूप ही उन्हें योजनाओं का क्रियान्वयन करने विभागों का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा एवं स्वरोजगार के समुचित प्रबंध होना चाहिए। समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत जानकारी पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सदस्य श्री नायक ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को वास्तविक जानकारी आयोग को प्रस्तुत करने निर्देशित किया।
इसी प्रकार विभिन्न योजनाओं के तहत केन्द्र या राज्य सरकार को विभाग द्वारा प्रेषित प्रस्ताव से भी आयोग को अवगत कराने कहा गया है। बैठक में जिला पंचायत, सांख्यिकी, शिक्षा, आदिवासी विकास, कृषि, रोजगार, अंत्यावसायी, सहकारिता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, पीएचई, खाद्य, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, परियोजना प्रशासक, श्रम, महिला एवं बाल विकास, पशुधन विकास, मत्स्य पालन, उद्यानिकी आदि विभागों के माध्यम से अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर आयोग के वरिष्ठ विधिक सलाहकार श्री आर.के. त्रिपाठी, निज सचिव श्री विश्वदीप पिस्दा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री बद्रीश कुमार सुखदेवे सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।