पंजाब की पटियाला कोर्ट ने पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को मानव तस्करी के मामले में दोषी करार दिया है. उन्हें गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने के मामले में दोषी पाया गया है. मेहंदी को दो साल की सजा सुनाई गई है.
पटियाला – पंजाब से दलेर मेंहदी को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है. गायक को 15 साल पुराने मानव तस्करी केस में दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी. जिसे लेकर आज पटियाला कोर्ट में सुनवाई की गई. पटियाला कोर्ट ने 2 साल की सजा को बरकरार रखा है. बता दें कि मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दोषी करार दिया और कुछ देर बाद सजा सुना दी. सजा के ऐलान के बाद ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्हें बेल भी मिल गई.
यह 2003 कबूतरबाजी का मामला है और केस का फैसला 15 साल बाद हुआ. मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे. पंजाब के मशहूर गायक दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद पटियाला अदालत में गिरफ़्तार कर लिया गया है.