Home छत्तीसगढ़ मैनपुर पुलिस द्वारा ग्राम देहारगुडा में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणो को किया...

मैनपुर पुलिस द्वारा ग्राम देहारगुडा में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणो को किया गया जागरूक

127
0

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 06 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत देहारगुडा में आज मैनपुर पुलिस द्वारा जन चौपाल लगाकर ग्रामीणाें को विभिन्न योजनाओ की जहा जानकारी दी गई वही आम जनता और पुलिस के बीच मैत्री संबध स्थापित करने पर बल दिया गया। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे.आर ठाकुर के निर्देशन पर आज मंगलवार को ग्राम पंचायत देहारगुडा में मैनपुर थाना के ए.एस आई शंकर लाल सिदार, प्रधान आरक्षक संतोष ठाकुर, प्रधान आरक्षक माधुरी यादव, आरक्षक गणेश आदित्य ने उपस्थित होकर आम जनता को पुलिस द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया, ग्रामीणो को साईबर, फ्राड, से बचाव, बाल विवाह रोकने, टोनही प्रताडना, महिला सुरक्षा, यातायात नियम, के साथ अनेक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया साथ ही नाबालिग छोटे बच्चो को मोटर सायकल नही देने के अलावा नशा-पान से दुर रहने की अपील की गई। इस मौके पर बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।