Home छत्तीसगढ़ सैकड़ों लोगों ने एक साथ अदा की नमाज,मांगी अमन-चैन की दुआ;हिंदुओं ने...

सैकड़ों लोगों ने एक साथ अदा की नमाज,मांगी अमन-चैन की दुआ;हिंदुओं ने दी

32
0

रायपुर – ईद उल अजहा के मौके पर आज प्रदेश में तमाम हिस्सों में मुस्लिम समुदाय ने ईदगाह, मस्जिद व मदरसों में नमाज अदा की गई. इस दौरान राजधानी रायपुर से लेकर बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, महासमुंद, गरियाबंद मैनपुर, बलरामपुर, तक मुस्लिम समाज के लोगों ने देश-प्रदेश के लिए अमन-चैन की दुआएं मांगी. राजधानी रायपुर के ईदगाह भाटा मैदान में ईद की नमाज अदा की गई.

मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अदा करने मुस्लिम समुदाय के लोगों की जबरदस्त भीड़ रही। सभी एक दूसरे के गले लगकर ईद की शुभकामनाएं दिए। राजधानी रायपुर में ईद के खास मौके पर हिंदुओं ने मिठाईं बांटकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

तमाम मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी और भाईचारा का संदेश दिया. इसी तरह बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में ईदगाह मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोग ने सुबह 7 बजे पहुंच कर नमाज अदा की. इस मौके पर उत्साह से लबरेज बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में नजर आए. मौलाना एजाज अहमद ने नमाज की रस्म अदा कराई. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दिया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.