Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें गरियाबंद – जिला निषाद समाज का 10 जुलाई को सम्मान समारोह का...

गरियाबंद – जिला निषाद समाज का 10 जुलाई को सम्मान समारोह का आयोजन

35
0

गरियाबंद – निषाद समाज जिला गरियाबंद संगठन एवं 58 पाली परिक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में 10 जुलाई को गरियाबंद में निषाद समाज के कोरोना वारियर्स का भव्य सम्मान एवं स्वागत समारोह रखे गए हैं जिसकी तैयारी समाज के पदाधिकारियों द्वारा जोर शोर से किये जा रहे हैं हैं।कार्यक्रम में प्रदेश के कोने कोने से निषाद समाज के लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए गरियाबंद 10 जुलाई को पहुचेंगे ।

उक्ताशय की जानकारी में जिला अध्यक्ष गरियाबंद निषाद समाज एवं अधिवक्ता दान सिंह निषाद ,58 पाली महामंत्री बलराम निषाद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनका नैतिक जिम्मेदारी यह भी है कि जो समाज मे रहकर निरन्तर अच्छा कार्य करते आ रहे हैं ऐसे सामाजिक लोगों का समय समय पर सम्मान एवं स्वागत बहुत जरूरी है क्योंकि इन सभी के मार्गदर्शन में समाज को एक नई दिशा, एक नई सोच, एक नया मार्ग प्रशस्ति का मार्ग मिलती है जिससे सभी पीढ़ियों के लिए सकारात्मक संदेश मिलते हैं।

जो लोग विभिन्न पदों में रहकर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी सामाजिक लोगों का दायित्व हैं जिसे पूरा करने में जुटे हुए हैं।आगे बताया कि कार्यक्रम में वृक्षारोपण का भी आयोजन होगा।ताकि प्रकृति के प्रति हमारा दायित्व को एक सहयोग मिलती रहे।कार्यक्रम 10जुलाई दोपहर 12 बजे श्री राम मंदिर जिला कार्यालय गरियाबंद में आयोजित होंगे।कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति मौजूद होंगे।जिसकी व्यापक तैयारी में सामाजिक पदाधिकारी गण जुटे हुए हैं।निश्चित ही कार्यक्रम भव्य एवं शानदार रहेगा।कार्यक्रम का मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ नागरिक लोग होंगे ।