दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव ने सब इंस्पेक्टर प्रकाश शुक्ला को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया है।
कहा-ऊपर तक देना पड़ता है; परिजनों ने वीडियो बना SP को सौंपा, सस्पेंड किया गया
दुर्ग – छत्तीसगढ़ से एक हैरान करने वाली खबर आई है। एक पुलिस उपनिरीक्षक (SI) ने खुदकुशी करने वाले एक व्यक्ति का शव उसके परिजनों को सौंपने के लिए उनसे रिश्वत मांगी। मामला उजागर होते ही पुलिस अधीक्षक ने उसे लाइन अटैच कर दिया है।
दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव ने सब इंस्पेक्टर प्रकाश शुक्ला को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया है। शुक्ला पर 24 साल के एक युवक द्वारा खुदकुशी करने के बाद उसका शव सौंपने की कागजी खानापूर्ति पूरी करने के लिएरिश्वत मांगी थी। रिश्वत मांगी थी।
मृतक के परिजनों ने एसपी से की शिकायत
एसपी पल्लव ने कहा कि शुक्ला ने शव छोड़ने और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए रिश्वत मांगी थी। मामला तब सामने आया जब मृतक के परिजनों ने आरोपी एसआई द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एसपी पल्लव से की। उन्होंने पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत की मांग करने का एक कथित वीडियो भी पेश किया था। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने शुक्ला को पुलिस लाइन में अटैच करने का निर्देश दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए।