महाराष्ट्र में चर्चित सांसद नवनीत राणा ने अमरावती पुलिस कमिश्नर आरती सिंह को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उदयपुर की तर्ज पर अमरावती में भी हत्या हुई है.
अमरावती – मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर चर्चा में आईं सांसद नवनीत राणा ने अमरावती कमिश्नर आरती सिंह को हटाने की मांग की है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को ख़त लिख कर कहा कि उदयपुर की तर्ज़ पर अमरावती में हुई उमेश कोलहे की हत्या कमिश्नर की नाकामी की वजह से हुई है. यहां बता दें कि अमरावती में एक केमिस्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि केमिस्ट उमेश ने नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया की पोस्ट पर एक टिप्पणी की थी. पुलिस को संदेह है कि इसी कारण उमेश हत्या की गई है.
जानकारी मिली है कि उमेश कोलहे की हत्या 21 जून को हुई थी. पुलिस ने इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए कहा है कि 21 जून को हुई इस हत्या के मामले में अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. तो वहीं पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने कहा है कि केमिस्ट की हत्या के सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी इरफान खान की तलाश जारी है. इरफान एक गैर-सरकारी संगठन भी चलाता है. उन्होंने बताया कि ये घटना राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या से एक हफ्ते पहले की है.
हत्या की ये वारदात रात को 10 से 10:30 बजे के बीच उस वक्त हुई जब कोलहे अपनी दुकान बंद कर स्कूटर से घर की ओर जा रहे थे. वह अमित मेडिकल स्टोर नाम की दुकान चलाते थे. उनके पीछे उनके बेटे संकेत कोलहे और उसकी वाइफ वैष्णवी भी स्कूटर से आ रहे थे.
…तो इसलिए हुई उमेश की हत्या
अमरावती सिटी कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने कहा है कि उमेश अमरावती शहर में एक दवा की दुकान चलाता था. उसने कथित तौर पर नुपुर शर्मा के समर्थन में कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में एक पोस्ट साझा किया था. उमेश ने गलती से ये पोस्ट एक ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया था, जिसमें दूसरे समुदाय के सदस्य भी थे.
इरफान खान नाम के शख्स पर हत्या की शक
अधिकारी के मुताबिक, इरफान खान नामक एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उमेश की हत्या की साजिश रची और इसके लिए पांच लोगों की मदद ली. उन्होंने बताया कि इरफान ने उन पांच लोगों को 10-10 हजार रुपये देने और एक कार में सुरक्षित रूप से फरार होने में मदद करने का वादा किया था.