विदित हो कि पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के द्वारा 2002 में गोरक्ष पीठ गोरखपुर में स्थापित हिंदुत्ववादी संगठन हिन्दू युवा वाहिनी का छत्तीसगढ़ में,प्रदेश प्रभारी एवं संयोजक योगी हरिहर नाथ महाराज केनेतृत्व एवं महामंत्री श्री अनुराग शर्मा जी के मार्गदर्शन में जोर शोर से विस्तार कार्य चल रहा है। जिसके अंतर्गत रायपुर संभाग प्रभारी श्री सतीश मिश्र जी कि गरिमामय उपस्थिति में महिला प्रकोष्ठ संगठन मंत्री सुश्री रीता दास वैष्णव के द्वारा दिनांक 15मई रविवार को, बिरगांव रायपुर स्थित प्रियंका ठाकुर जी के निज निवास में हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक आहूत की गई थी। जिसमे महिला एवं पुरुष दोनों उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुए.. माँ भारती के चित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ बैठक कार्यक्रम की शुरुवात हुई. जिसमे उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन के प्रति अपना विश्वास और समर्पण व्यक्त करते हुए अपने अपने विचार रखे..। संगठन विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाये जाने को लेकर आपसी सहमति बनी. एवं वाहिनी के मुख्य संरक्षक पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के जन्मदिवस के शुभ अवसर आगामी 5जून को सामूहिक हवन पूजन कर महाराज जी के दीर्घायु की कामना का भी संकल्प लिया गया। प्रमुख वक्ता श्री विकास शुक्ला जी ने अपने वक्तव्य और विचार से सभी को काफ़ी प्रभावित किये और लोगों में नए उत्साह संचारित कर सबको मोटिवेट किये.।
विगत कुछ दिनों में देश में अलग अलग जगहों पर रामनवमी के जुलुस पर हुये हमले को लेकर,, छत्तीसगढ़ प्रान्त में चल रहें धर्मान्तरण और लव जिहाद के मामलों पर बैठक में चिंता जताई गई एवं छत्तीसगढ़ प्रशासन का इस ओर ध्यानाकर्शन करते हुए इन पर रोक लगाने की अपील की गई. प्रदेश में गौ तस्करी के मामले पर भी लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया। जिला महामंत्री श्री सागर गोयल जी ने आने वाले समय में इन चीजों को रोकने के लिए संगठन की सक्रिय भूमिका पर जोर देते हुए संगठन के विस्तार को प्रमुखता से आगे बढ़ाते हुए सदस्यता अभियान चलाने की बात कही.। संगठन मंत्री रीता दास वैष्णव ने कहा कि बहुत जल्द जिले में संगठन का विस्तार करते हुए जाति पाति कस बंधन तोड़ो, हर हिन्दू से नाता जोड़ो अभियान के तहत महिला प्रकोष्ठ कि जिला व नगर कार्यकारिणी का गठन किया जावेगा।
बैठक में तीनो पदाधिकारीयों के आलावा विकास शुक्ला जी सदर बाजार , आकाश पांडे जी ब्राह्मण पारा, राजू सिंग, ममता दुबे जी, प्रियंका राजपूत,पुष्पा साहू,भूमिका साहू उपस्थित रहे।