Home बालाघाट विश्व मूलनिवासी दिवस पर भीम आर्मी ने निकाली विशाल बाइक रैली

विश्व मूलनिवासी दिवस पर भीम आर्मी ने निकाली विशाल बाइक रैली

31
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

वारासिवनी- दिनांक 9 अगस्त को विश्व मूलनिवासी दिवस के अवसर पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन सामाजिक संगठन तहसील वारासिवनी मुख्यालय में तहसील अध्यक्ष रितेश बोरकर के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाली गई उक्त रैली नगर के हृदय स्थल दीनदयाल चौक मैं मुख्य अतिथिगण ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य महेंद्रसिंह लोधी, भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनील बेले, संभाग अध्यक्ष आकाश बौद्ध,वरिष्ठ बालाघाट जिले के समाजसेवी राजेश मरार,ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष सौरभ लोधी, का भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से तथा आतिशबाजी कर भव्य रुप से स्वागत किया तत्पश्चात उक्त रैली रामपायली रोड से गुजरते हुए गोलीबारी चौक पहुंची जहां पर कोरोनावायरस से हुई मृत्यु के लोगों को श्रद्धांजलि दी गई तथा मेन रोड से होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची जहां पर डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा आतिशबाजी की गई उक्त रैली बस स्टैंड होकर जिला मुख्यालय बालाघाट काली पुतली से होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची तथा कमला नेहरू भवन मे सर्व बहुजन समाज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विश्व मूलनिवासी दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई उक्त रैली में मुख्य अतिथियों के अलावा भीम आर्मी बालाघाट जिला प्रभारी निलेश बौद्ध, जिला सचिव जीतू बौद्ध, जिला कोषाध्यक्ष रत्नशील विद्रोही, मीडिया प्रभारी अंकुश चौहान, आईटी सेल प्रभारी महेश शेंडे, वारासिवनी तहसील प्रभारी महेंद्र बंससोड, सुदीप हिरकने, आरती शेन्दे,अमन मेश्राम, मनीष पांडे, दीपक मर्सकोले, मयंक रामटेके अक्कू साखरे आनंद डहरवाल,जोएब खान, प्रज्ञा बेले, सीमा चौहान सहित सैकड़ों भीम आर्मी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्तागण शामिल थे, उक्त विशाल बाइक रैली को सफल बनाने के लिए भीम आर्मी वारासिवनी तहसील अध्यक्ष रितेश बोरकर ने सभी को साधुवाद दिया