Home बालाघाट जिले में स्पोटर्स टेलेन्ट सर्च 01 से 10 अगस्त तक

जिले में स्पोटर्स टेलेन्ट सर्च 01 से 10 अगस्त तक

47
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित 18 खेलो की खेल अकादमी में टेलेन्ट सर्च हेतु जिला स्तर पर खेल विभाग, शिक्षा विभाग तथा जनजाति विभाग के संयुक्त सहयोग से उत्कृष्ट खिलाडियें का चयन किया जाना है। विभाग की इस एकेडमी में खिलाडियों को निःशुल्क र्स्पोट्स ट्रेनिंग, निःशुल्क शिक्षा, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्पोर्टस एक्सपोजर विजिट एवं भोजन-आवास की व्यवस्था की जाती है। इस हेतु जिला स्तर पर टेलेन्ट सर्च की रूप-रेखा का निर्धारण 23 जुलाई को जिला स्तरीय खेल समन्वय समितिका आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी बालाघाट की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में श्री गौतम सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, शिक्षा विभाग के खेल कल्याण निरीक्षक, जनजाति कार्य विभाग से क्रीडा अधिकारी, जिला खेल संघो के पदाधिकारी, एकलव्य अवार्डी खिलाडी कु. निधि नन्हेत उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि विभाग द्वारा 18 खेलो की अकादमी संचालित है। 1. एथलेटिक्स 2. बैडमिंटन, 3. बाक्सिंग, 4. फेसिंग, 5. जूडो, 6. कराते, 7. हॉकी (पुरूष), 8. हॉकी (महिला) 9. स्वीमिंग, 10. शूटिंग (पिस्टल, शॉटगन, रायफल) 11. ताईक्वांडो, 12. टेनिस, 13. व्हालीवॉल, 14. कुश्ती, 15. घुडसवारी, 16. आर्चरी, 17. क्याकिंग कैनोईग, 18. रोईंग। इन खेलो में खिलाडियों का टेलेन्ट सर्च 01 अगस्त से 10 अगस्त के मध्य जिला स्तर पर होना है। जिसकी खेलवार तिथि पृथक से उपलब्ध कराई जावेगी। खिलाडियों की आयु 12 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। साथ ही ऐसे खिलाडी जिन्होने राज्य स्तर पर पदक प्राप्त किया है या राष्ट्रीय या अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता प्राप्त की है ऐसे खिलाडियों को सीधे राज्य स्तर पर टेलेन्ट सर्च मे भाग लेना होगा। ऐसे खिलाडी कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, मुलना स्टेडियम में सम्पर्क कर सकते है। साथ ही ऑनलाईन फार्म भरने हेतु इस वेबसाईट पर जाकर ऑनलाईन फार्म सबमिट कर एक कॉपी कार्यालय में जमा करे। लिंक इस प्रकार से है-http://mis.dsywmp.gov.in/talentsearch/ ।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय का व्हाटसएप एवं मोबाईल न. 9806376978 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिले के प्रतिभावन खिलाडियों से अपील की गई है कि वे इस स्पोटर्स टेलेन्ट सर्च में अधिक संख्या में भाग लें।