बालोद ।। प्रदेश के बुनकरों की मजदूरी में 20 प्रतिशत वृद्धि का महत्वपूर्ण निर्णय संचालक मंडल में लिया गया विगत दिनांक 15 जून 2021 को छ.ग. के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से छ.ग. राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन ने भेंटकर हाथकरघा संघ के रोजगार, बुनकर मजदूरी भुगतान तथा गणवेश सिलाई कार्य के संबंध में विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली। चर्चा के दौरान अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि पिछले लगभग डेढ़ वर्षों से पूरा विश्व कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है और देश के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में भी हजारों लोगों की मौत हुई है। विश्व में करोड़ों लोगों का रोजगार छीन गया। ऐसे संकट काल में भी आपके द्वारा प्रदेश के बुनकरों को नियमित रोजगार देकर जो आर्थिक संबल प्रदान किया गया है उसके लिए प्रदेश भर के बुनकर आपके सदैव आभारी रहेंगे। आगामी कुछ माह में शासन को वस्त्र आपूर्ति के तहत उत्पादन कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा और इसके लिए बुनकरों को निरंतर रोजगार से जोड़ने के लिए प्रति वर्ष स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जो आदेश दिया जाता है उसे दिलाने का निवेदन किया। इस पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने शीघ्र कार्य दिलाये जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही देवांगन ने जानकारी दी कि शासन के वस्त्र आदेश के तहत लगभग 60 हजार बुनकरों को नियमित रोजगार से जोड़ा गया एवं लगभग 500 महिला स्व सहायता समूह की 6 हजार महिलाओं को गणवेश सिलाई कार्य के द्वारा रोजगार प्रदान किया गया है। कोविड कार्यकाल में अनेकों बार लॉकडाउन की स्थिति के कारण संचालक मंडल की बैठक स्थगित करनी पड़ी थी किंतु दिनांक 09 जून 2021 को संचालक मंडल की बैठक संपन्न हुई जिसमें बुनकर हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। संपन्न बैठक की कार्यवाही विवरण संबंधितों के हस्ताक्षर सहित की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित की गई है। इन निर्णयों में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि देश में निरंतर बढ़ती मंहगाई को देखते हुए बुनकरों की मजदूरी में 20 प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। एक चर्चा में हाथकरघा संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवांगन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छ.ग. में किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीब जनता तथा बुनकरों के हित में कार्य करते हुए उन्हें नियमित रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इसके चलते विरोधी तत्व तरह-तरह का दुष्प्रचार कर रहे है। उन्होंने प्रदेश के बुनकरों को इस बहकावे में नहीं जाने की सलाह देते हुए कहा कि 15 वर्षों के भाजपा शासन काल के दौरान बुनकरों को कभी भी नियमित रोजगार नहीं मिला और न ही बुनकरों की मजदूरी एवं सिलाई में वृद्धि की गई जबकि मेरे अल्प कार्यकाल में स्व सहायता समूह की सिलाई में 20 प्रतिशत की वृद्धि एवं बुनकर मजदूरी में 2 वर्ष बाद पुनः 20 प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण पश्चात् माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की कृपा से महिला बाल विकास विभाग छ.ग. शासन द्वारा पहली बार 4 लाख साड़ियों का हाथकरघा संघ को क्रय आदेश प्राप्त हुआ जिससे लगभग 5000 अतिरिक्त बुनकरों को रोजगार से जोड़ा गया। इसी तरह कोसा क्षेत्र के बुनकरों को कोसा रेशम कपड़े का 800 करघों के माध्यम से 4000 लोगों को रोजगार से जोड़ा गया। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों से महिला स्व सहायता समूह द्वारा मुख्यमंत्री तथा ग्रामोद्योग मंत्री को यह शिकायत की गई थी कि उन्हें काम दिलाये जाने के एवज में राशि की मांग की जा रही है। देवांगन ने उक्त शिकायत के संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ऐसा आरोप सरासर झूठ है और हाथकरघा संघ को बदनाम करने की साजिश है। दरअसल प्रदेश में बुनकरों को मुख्यमंत्री की कृपा से नियमित रोजगार एवं महिलाओं को सिलाई के माध्यम से रोजगार मिलने से इस बात को विरोधी तत्व हजम नहीं कर पा रहे है और असत्य तथा अनर्गल आरोप लगाने में जुटे है। मोतीलाल देवांगन अध्यक्ष छ.ग. राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित रायपुर