Home छत्तीसगढ़ स्कूल का 25 वां वर्ष अनूठे ढंग से मनाएंगे विद्यार्थी सैकड़ों...

स्कूल का 25 वां वर्ष अनूठे ढंग से मनाएंगे विद्यार्थी सैकड़ों वृक्षों की आरती करेंगे

63
0


रायपुर/ विशेष प्रतिनिधि/ “प्रकृति – मेरी ज़िम्मेदारी” एक ऐसा कार्यक्रम, जो छत्रपति शिवाजी स्कूल के विद्यार्थी प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण हेतु समाज में एक संदेश फैलाने के लिए कल पांच जून को करेंगे।
इसी दिन विश्व पर्यावरण दिवस के साथ – साथ शिवाजी स्कूल की स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ भी है । स्कूल के विद्यार्थी इस रजत जयंती दिवस को पेड़ों के संरक्षण का संदेश देते हुए मनाएंगे ।
इस दिन विद्यार्थी अपने घर के आसपास के पेड़ के पास रंगोली डालकर उसकी आरती उतारेंगे । उसके तने पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी रक्षा करने तथा उनके द्वारा प्रकृति व पर्यावरण का कभी नुकसान नहीं करने का संकल्प लिया जाएगा । इसके अलावा यथासंभव पौधे लगाकर उनकी वृद्धि होते तक सुरक्षा करने का संकल्प लिया जाएगा । कार्यक्रम के माध्यम से एक संदेश भी दिया जाएगा कि कोरोना संक्रमण के दौर में आक्सीजन की कमी को पूरे विश्व ने महसूस किया है तथा केवल प्रकृति का संरक्षण व पौधारोपण ही इसका एकमात्र उपाय है । कार्यक्रम में एक हज़ार से ज्यादा विद्यार्थी अपने अपने घरों के आसपास पेड़ों की आरती करेंगे तथा संकल्प लेंगे ।