Home छत्तीसगढ़ नगर निगम दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करें -राठी

नगर निगम दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करें -राठी

77
0

कोरोना संक्रमित मरीजों को नहीं मिल रही निगम से दवाई


रायपुर,।छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी, कार्यकारी अध्यक्ष मंजुल मयंक श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह ठाकुर,मिनी पांडेय, रेखा शर्मा, विलास सुतार,जितेंद्र नाग, दीपक वर्मा, योगेंद्र सिंह, डॉ.विवेक श्रीवास्तव,अमलेश सिंह, प्रेमदास टंडन,पवन सिंघल,अखिल चटर्जी ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण काल विगत वर्ष मार्च 2020 में चालू हुआ था उसी समय से राज्य शासन द्वारा नगर निगम के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीज़ को 5 दिन की दवाई का पैकेट भेजा जाता था और यह व्यवस्था सुचारू रूप से चल भी रही थी लेकिन विगत 1 माह से कोरोना संक्रमित मरीज़ों को नगर निगम द्वारा दवाई की आपूर्ति नही की जा रही है, इस संदर्भ में नगर निगम कर्मचारी को कई बार फोन लगाने पर भी उनके द्वारा ना तो दवाई भेजवाई जा रही है और ना ही संतोषजजनक जवाब दिया जा रहा है।

श्री राठी ने कहा कि अब ऐसा महसूस हो रहा है कि बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीज़ों के चलते राज्य शासन के माध्यम से चल रही उक्त योजना की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जिसका खामियाजा कोरोना संक्रमित मरीज़ को भुगतना पड़ रहा है। श्री राठी ने बताया कि बिरगांव क्षेत्र में भी कई गरीब परिवार कोरोना से संक्रमित होने के बाद बिरगांव नगर निगम से मिलने वाली दवाई की राह देखते रहे जिसके 2-3 दिन बाद समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से दवाई की व्यवस्था करवाई गई। श्री राठी ने राज्य सरकार से मांग की है कि तत्काल नगर निगम के माध्यम पुनः दवाई की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि गरीब कोरोना संक्रमित मरीज़ों को राहत मिल सके।