Home देश तंजानिया से भारत आ रहे इजरायली शिप पर मिसाइल अटैक, ईरान पर...

तंजानिया से भारत आ रहे इजरायली शिप पर मिसाइल अटैक, ईरान पर हमले का शक

33
0

तेल अवीव
अरब सागर में तंजानिया से भारत आ रहे इजरायल के एक शिप पर मिसाइल से हमला हुआ है। आरोप है कि इस मिसाइल को ईरानी सेना ने दागा है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। गुरुवार को हुए इस मिसाइल के हमले में जहाज को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। इजरायल के रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस हमले में शिप पर सवार कोई क्रू भी घायल नहीं हुआ है। जहाज को धीरे-धीरे गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर लाया जा रहा है।

इजरायली कंपनी के पास जहाज का स्वामित्व
लाइबेरिया के झंडे वाले इस जहाज का स्वामित्व इजरायल के हाइफा में स्थित एक कंपनी एक्सटी मैनेजमेंट के पास है। समुद्री सुरक्षा कंपनी ड्रायड ग्लोबल ने कहा कि उसे संदेह है कि जिस जहाज पर हमला हुआ है उसका नाम कंटेनर शिप एमटी लोरी है। हमले का शिकार हुई इस शिप को धीरे-धीरे मुंद्रा पोर्ट पर लाया जा रहा है।

जांच में जुटी इजरायली एजेंसियां
हमले के बाद अभी तक इस शिप का स्वामित्व रखने वाली कंपनी ने कोई भी बयान नहीं जारी किया है। इजरायली सुरक्षा अधिकारी इस घटना के संभावित प्रभावों की जांच कर रहे हैं। वे अनुमान लगा रहे हैं कि क्या ईरान इजरायल के और भी जहाजों पर हमले की योजना तो नहीं बना रहा है। खुद पीएम नेतन्याहू पूरे मामले पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

पहले भी इजरायली शिप पर हो चुका है हमला
इससे पहले भी 25 फरवरी की रात को ईरान ने ओमान की खाड़ी में एक दूसरे इजरायली जहाज एमवी हेलिओस रे पर हमला किया था। इससे जहाज में एक बड़ा सा छेद हो गया था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर ईरान को जिम्मेदार बताया था। नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन है। मैं इसे रोकना चाहता हूं। हम इसे पूरे क्षेत्र में निशाना बना रहे हैं।