Home देश 24 घंटों में मिले कोरोना संक्रमण के 15388 नए केस, 77 लोगों...

24 घंटों में मिले कोरोना संक्रमण के 15388 नए केस, 77 लोगों की गई जान

31
0

देश में जानलेवा कोरोना वायरस ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में देश में 15 हजार 388 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस महामारी से सोमवार को 77 लोगों की मौत हो गई. बीते 24 घंटों में 15,353 कोरोना के नए संक्रमित मिले और 16,606 ठीक हो गए.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 44 हजार 786 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 57 हजार 930 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या एक लाख 87 हजार 462 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 8 लाख

99 हजार 394 है. देश में अबतक कुल दो करोड़ 30 लाख 8 हजार 733 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

महाराष्ट्र में सोमवार को पेश होने वाले बजट से पहले बजट सत्र में शामिल 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें ज्यादातर विधानसभा के कर्मचारी हैं. बजट सत्र को देखते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में 6 और 7 मार्च को 2,746 सैंपल्स लिए गए थे, जिनमें 36 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 1 मार्च को महाराष्ट्र विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हुई थी.
अब तक हुई कितनी टेस्टिंग?
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट करके बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 27 लाख 16 हजार 796 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 48 हजार 525 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-

>>महाराष्ट्र में सोमवार को 8,744 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 9,068 लोग रिकवर हुए और 22 की मौत हो गई. अब तक राज्य में 22 लाख 28 हजार 471 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 20 लाख 77 हजार 112 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 52,500 मरीजों की मौत हो गई. 97,637 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

>>केरल में सोमवार को 1,412 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 3,030 लोग रिकवर हुए और 12 की जान चली गई. अब तक यहां 10 लाख 78 हजार 740 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 10 लाख 34 हजार 895 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,313 मरीजों की मौत हो गई. 39,233 मरीजों का इलाज चल रहा है.

>>गुजरात में सोमवार को 555 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 482 लोग रिकवर हुए और एक की जान चली गई. अब तक 2 लाख 73 हजार 941 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2 लाख 66 हजार 313 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,416 मरीजों की मौत हो गई. 3,212 मरीजों का इलाज चल रहा है.

>>दिल्ली में सोमवार को 239 लोग कोरोना संक्रमित हुए. 309 लोग रिकवर हुए और 3 की जान चली गई. अब तक 6 लाख 41 हजार 340 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 6 लाख 28 हजार 686 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,924 मरीजों की मौत हो गई. 1,730 मरीजों का इलाज चल रहा है.

दुनिया में कोरोना के कितने केस?
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.77 करोड़ से ज्यादा हो गया. 9 करोड़ 34 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 26 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर दुनिया में 2.92 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 6 हजार से ज्यादा मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं.

अमेरिका में कोरोना के मामले 2.9 करोड़ के पार
अमेरिका में कोरोना के मामले 2 करोड़ 90 लाख के पार हो गए हैं. वहीं, वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5 लाख 25 हजार से ज्यादा हो गया है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि यूएस राज्यों में कैलिफोर्निया में सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं, जो कि इस वक्त 35.99 लाख है. टेक्सास में 26.95 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसके बाद फ्लोरिडा में 19.44 लाख और न्यूयॉर्क में 16.94 लाख मामले सामने आ चुके हैं.