Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के 727 पदों पर भर्ती, 39...

लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के 727 पदों पर भर्ती, 39 हजार से अधिक की सैलरी, ये सुविधाएं भी मिलेंगी.. देखिए

171
0

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के 727 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के जरिए 15 फरवरी 2021 से mppsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

मप्र राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए देने होंगे। वहीं शेष उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

चयनित उम्मीदवारों को 15,600 से 39,100 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा।

भारतीय चिकित्सा परिषद से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री रखने वाले उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। MPPSC MO 2021 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन का कोई अन्य मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कुल 727 पदों में से एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 253 पद आरक्षित हैं। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 401 पद आरक्षित हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 73 पद रिक्त हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद से एमबीबीएस या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।