Home छत्तीसगढ़ कोरोना वैक्सीन की चौथी खेप रायपुर पहुंच गई है, लेकिन स्वास्थ...

कोरोना वैक्सीन की चौथी खेप रायपुर पहुंच गई है, लेकिन स्वास्थ विभाग से इस वैक्सीन को रिसीव करने कोई नहीं पहुंचा…

42
0

रायपुर। कोरोना वैक्सीन की चौथी खेप  रायपुर पहुंच गई है, लेकिन स्वास्थ विभाग से इस वैक्सीन को रिसीव करने कोई नहीं पहुंचा । 

सुबह लगभग 8.50 पर कोवैक्सीन का दूसरा लॉट रायपुर पहुंच गया था, लेकिन  इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ही उदासीन रहा, स्वास्थ्य विभाग का कोई भी नुमाइंदा इस वैक्सीन को लेने नहीं पहुंचा।

बता दें कि कोरोना वैक्सीन की जब पहली खेप आई थी, तो एयरपोर्ट पर वैक्सीन लाने वाले विमान का पानी की बौछारों के  साथ स्वागत किया गया था।