Home समाचार किसान संगठनों और सरकार के बीच आज 11वें दौर की बातचीत, ट्रैक्टर...

किसान संगठनों और सरकार के बीच आज 11वें दौर की बातचीत, ट्रैक्टर रैली को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई…

37
0

नई दिल्ली । दिल्ली बॉर्डर पर  किसान आंदोलन का आज 56वां दिन है। किसान संगठनों और सरकार के बीच आज 11वें दौर  की बातचीत होगी। सरकार और 41 किसान संगठनों  के बीच बातचीत के जरिए गतिरोध खत्म करने और समाधान की दिशा में बढ़ने के प्रयास किए जाएंगे।

बता दें कि नए कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठन अपनी जिद पर अड़े हैं, कानून वापसी से कम किसानों को कुछ भी मंजूर नहीं है। इस वजह से  लगातार  गतिरोध  चल रहा है।

 इधर, दिल्ली पुलिस की अर्जी पर बॉर्डर पर अड़े बैठे किसान संगठनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई  होगी। दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को किसान संगठनों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली रोकने के लिए अर्जी लगाई है । वहीं, किसान आज ट्रैक्टर रैली का रिहर्सल करने जा रहे हैं। ट्रैक्टर रैली के रिहर्सल में 100 ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे।