Home जानिए दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना भारत के पास है, जानिए चीन...

दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना भारत के पास है, जानिए चीन और पाकिस्तान किस रैंक पर हैं?

60
0

दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना किस देश की है, इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 133 देशों को शामिल किया गया है। जिसमें भारत को चौथे स्थान पर जगह मिली है। पहले नंबर में अमेरिका और इसके बाद रूस और चीन का नंबर है। भारत के बाद जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, ब्रिटेन और ब्राजील का नंबर है। कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान ने अपना पूरा पैसा आर्मी में झोंक दिया है। इसने अपनी रैंक में सुधार करते हुए इजरायल और कनाडा को पछाड़कर 10वें स्थान पर जगह बना ली है।

दरअसल ग्लोबल फायर पॉवर किसी भी देश की सैन्य ताकत के हिसाब से कई पहलुओं को ध्यान में रखकर एक इंडेक्स तैयार करता है। इसमें डिफेंस बजट, आधुनिक हथियार और सैनिकों की संख्या समेत 50 फैक्टर को ध्यान में रखकर रैंकिंग बनाई जाती है। पाकिस्तान को 0.2083 स्कोर मिला है। वहीं भारत का स्कोर 0.1214 है। टॉप पर अमेरिकी सेना का स्कोर 0.0721 है। बता दें कि अच्छी रैंकिंग के लिए स्कोर 0.000 होना चाहिए। जिस देश का स्कोर इसके करीब होगा, उसकी रैंकिंग उतनी ही अच्छी होगी।

ग्लोबल फायर पावर 2021 की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप-15 देशों में पाकिस्तान एक मात्र ऐसा देश है जिसने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल पाक ने 5 स्थानों का उछाल हासिल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना में 1,204,000 सैनिक हैं। वहीं, भारतीय सेना में 14 लाख से ज्यादा सैनिक तैनात हैं। पाकिस्तान अपने सालाना बजट में से 7 अरब डॉलर डिफेंस पर खर्च करता है। इस लिस्ट में पाकिस्तान ने इजरायल, कनाडा, ईरान और इंडोनेशिया को पछाड़ दिया है। हालांकि अगर भारत और पाकिस्तान की तुलना करें तो सैनिकों की संख्या से लेकर हथियार तक हर मामले में पाकिस्तान भारत से बहुत पीछे है।