Home छत्तीसगढ़ CM ने बजट प्रस्तावों पर की मंत्रियों से चर्चा, बंद झूलाघरों को...

CM ने बजट प्रस्तावों पर की मंत्रियों से चर्चा, बंद झूलाघरों को शुरू करने मंत्री अनिला भेड़िया ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी…

41
0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मंत्रियों के साथ चर्चा की। बजट तैयारी पर मंत्रियों से चर्चा का आज दूसरा दिन था। सीएम ने आज महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से चर्चा की। इनके अलावा मंत्री मंत्री रुद्रगुरू और कवासी लखमा से भी कुछ देर बाद चर्चा की। सीएम ने आगामी बजट प्रस्तावों को लेकर मंत्रियों से सुझाव प्राप्त किए।

सीएम से चर्चा के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने छत्तीसगढ़ के बंद झूलाघरों को फिर से चालू करने को लेकर पीएम मोदी को चट्ठी लिखी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह झूलाघर बंद किए गए थे, छत्तीसगढ़ के 365 झूलाघरों में रोज़ाना हज़ारों बच्चों की सेवा होती थी। कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए झूलाघर बनाए गए थे, जहां छह माह से तीन साल तक के बच्चे रहते थे।