नई दिल्ली. चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दुनिया भर में सरकारें और स्वास्थ्य एजेंसियां, हर संभव तैयारियां कर रही हैं. साथ ही जनता को भी इस पर जागरुक किया जा रहा है. भारत में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है. उधर कोरोना वायरस से दिल्ली में एक 69 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. भारत में इस वायरस से ये दूसरी मौत है.
उधर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि राजधानी में कोई आईपीएल मैच नहीं होंगे. दिल्ली सरकार के आदेश के बाद कई स्कूल भी बंद हो गए और कई दफ्तरों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी.
कोरोना वायरस का खौफ सांसदों को भी सताने लगा है. अब कुछ सांसदों की ओर से मांग उठ रही है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाए.
वहीं, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए तोक्यो ओलंपिक को रद्द या स्थगित करने के मामले में आईओसी विश्व स्वास्थ्य संगठन (आईओसी) की सिफारिशों का पालन करेगी