कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में शामिल सिंधिया से मिलने की होड़ मची है। गुरुवार को शिवराज सिंह के घर डिनर के बाद सिंधिया आज दोपहर का लंच नरोत्तम मिश्रा के घर करेंगे।
नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें दोपहर का खाना उनके घर में खाने के लिए न्योता दिया है। सिंधिया के लंच को लेकर नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर खासा इंतजाम किया गया है। खाने में शाकाहारी व्यंजनों के साथ बंगले को सुसज्जित किया गया है ।
बता दें भोपाल प्रवास के दौरान सिंधिया देर रात पूर्व सीएम शिवराज के घर पर डिनर पार्टी में पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, यशोधरा राजे सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा के साथ डिनर किया।
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं,जो बीजेपी परिवार ने खोले मेरे लिए दरवाजे खोले। 18 साल कांग्रेस में पसीना बहाया, लेकिन आज मैं बीजेपी के लिए समर्पित हूं। मेरा लक्ष्य जनसेवा है, राजनीति नहीं।