Home समाचार FIR के बाद CAA का विरोध कर रही महिलाओं को जारी किया...

FIR के बाद CAA का विरोध कर रही महिलाओं को जारी किया गया पांच लाख के बांड का नोटिस…

64
0

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में संगम नगरी प्रयागराज में पिछले दो महीने से धरने पर बैठी मुस्लिम महिलाओं पर अब पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। दो महीने में दो एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने अब धरने पर बैठी महिलाओं को बांड भरने का नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों को शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पांच लाख रूपये का बांड भरना होगा। बांड नहीं भरने पर इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी समेत दूसरी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

इससे पहले तीन मार्च को ही सौ नामजद समेत ढाई सौ लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। एफआईआर दर्ज होने और नोटिस जारी होने के बावजूद महिलाएं अपना आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि वह गिरफ्तारी देने और जेल जाने को तैयार हैं, लेकिन सीएए वापस होने तक न तो अपना आंदोलन खत्म करेंगी और न ही धरने से हटेंगी।

गौरतलब है कि, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रयागराज की मुस्लिम महिलाएं पिछले 53 दिनों से शहर के रोशन बाग इलाके के मंसूर अली पार्क में धरने पर बैठी हुई हैं। पुलिस ने महिलाओं को धरने से हटाने और पार्क को खाली कराने की काफी कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी है।

अधिकारियों का कहना है कि होली के त्यौहार को देखते हुए धरने का जारी रहना खतरे से खाली नहीं हैं। आंदोलनकारियों को कई बार समझाने की कोशिश की गई है लेकिन उनके नहीं मानने पर अब कार्रवाई की जा रही है।