Home जानिए जल्दी से खरीद लें सोना-चांदी, कीमतें देने वाली हैं तगड़ा झटका, जानिए...

जल्दी से खरीद लें सोना-चांदी, कीमतें देने वाली हैं तगड़ा झटका, जानिए ताजा भाव…

82
0

जल्द ही सोना-चांदी की कीमतें तगड़ा झटका देने वाली हैं, ऐसे अभी से इन धातुओं को खरीदना फायदे का सौदा रहेगा। आज सोना महंगा हुआ है, हालांकि जबकि चांदी की कीमत में ग‍िरावट देखने को म‍िली। घरेलू स्तर पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी की वजह से सोना खरीदना लगातार दूसरे दिन महंगा हो गया है। मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के भाव में 6 रुपये की मामूली तेजी दर्ज हुई है। वहीं, चांदी के दाम 58 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर गए हैं। आपको बता दें कि हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को सोने की कीमतों में बड़ा उछाल आया था। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 391 रुपये चढ़ गया। सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी रही। एक किलोग्राम चांदी 713 रुपये महंगी हो गई थी।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को 10 ग्राम सोने के दाम 6 रुपये बढ़कर 42,958 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं, इससे पहले सोमवार को सोने की कीमत 42,225 रुपये से बढ़कर 42,616 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। जबकि शुक्रवार को सोना 42,225 रुपये पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 1,604 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 1,595 प्रति औंस पर आ गए हैं।