Home समाचार दिल्ली हिंसा पर पीएम मोदी का ट्वीट, लोगों से की शांति और...

दिल्ली हिंसा पर पीएम मोदी का ट्वीट, लोगों से की शांति और भाई चारे की अपील…

40
0

उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर फैली हिंसा में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। सोमवार से शुरू हुआ उपद्रवियों का तांडव बुधवार को भी जारी है, जाफराबाद से लेकर मौजपुर और इसके आसपास के अन्य इलाके बेहद कड़ी सुरक्षा में हैं, दिल्ली पुलिस हर गली मोहल्ले में जाकर गश्त कर रही है। वहीं कल शाम पुलिस ने जाफराबाद में बैठी महिलाओं को भी धरने से हटा दिया है।

दिल्ली हिंसा पर पीएम मोदी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा दिल्ली के कई इलाकों की स्थिति की समीक्षा की है। पुलिस और बाकी एजेंसियां शांति बनाए रखने के लिए ग्राउंड लेवल पर काम कर रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि शांति और सद्भाव हमारे लोकाचार का केंद्र है, मैं दिल्ली के अपने बहनों और भाइयों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। यह महत्वपूर्ण है कि शांत और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो।