Home छत्तीसगढ़ 1 लाख की ठगी लकी ड्रॉ में महंगी कार जीतने का लालच...

1 लाख की ठगी लकी ड्रॉ में महंगी कार जीतने का लालच देकर करीब, रोड टैक्स और इंश्योरेंस के लिए खातों में जमा करा लिए राशि…

32
0

रायपुर के उरला निवासी कारोबारी बाप-बेटे को ऑनलाइन बर्तन खरीदना महंगा पड़ गया। पीड़ित पिता-पुत्र को अज्ञात शातिर ठगों ने लकी ड्रॉ में महंगी कार जीतने का लालच देकर 92 हजार रुपए जमा करवाकर ठगी का शिकार बनाया।

बताया जा रहा है कि ठगी के शिकार बाप बेटे रामकृष्ण तिवारी और आनंद तिवारी उरला में त्रिपाठी किराना स्टोर के मालिक हैं और पिछले दिनों उनके बेटे आनंद ने ऑनलाइन एक बर्तन मंगवाया था जिसके बाद शातिर ठगों ने लकी ड्रा में महंगी कार इनाम में जीतन का झांसा देकर रोड टैक्स, इंश्योरेंस और TDS के नाम पर अलग अलग खातों में करीब 92 हजार रूपये जमा लिए।

इसके बाद भी शातिर ठग 49 हजार रूपयों की और मांग करने लगे जिसके बाद पीड़ित पिता-पुत्र की समझ में आया तबतक काफी देर हो चुकी थी और आरोपी करीब 92 हजार रूपये अपने खाते में जमा करवा चुके थे। शिकायत पर उरला थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।