Home छत्तीसगढ़ मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने दिए निर्देश, किसानों के लिए राहत भरी...

मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने दिए निर्देश, किसानों के लिए राहत भरी खबर, दूसरे जिलों से मंगवाए जाएंगे बारदाना…

27
0
?????????????????????????????????????????????????????????

खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने मंगलवार को अपने विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में अमरजीत सिंह भगत ने जहां किसानों की मौजूदा ज्वलंत समयस्या धान खरीदी को लेकर चर्चा की तो वहीं, अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री भगत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए किसानों की समस्या का तत्काल समाधान कहा है।

मंत्री भगत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दूसरे जिलों से बारदाना मंगवाकर किसानों को देने का निर्देश दिया है, ताकि वे अपना धान बेच सकें। इस संबंध में अमरजीत भगत सभी जिलों के कलेक्टरों से कॉन्फ्रेसिंग कर चर्चा करेंगे। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान धान खरीदी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

बैठक के बाद मंत्री भगत ने क​हा कि आज तारीख तक पूरे प्रदेश में 90 प्रतिशत किसानों का धान खरीदा जा चुका है। अब तक सरकार ने 82 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की है।