Home समाचार सड़क पर उतरी CAA के विरोध में हजारों की संख्या में म​हिलाएं,...

सड़क पर उतरी CAA के विरोध में हजारों की संख्या में म​हिलाएं, हाथ में तिरंगा लेकर गाया राष्ट्रगान, कर रहे नारेबाजी…

34
0

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में चेन्नई में आज फिर से प्रदर्शन किया जा रहा है। हजारों की संख्या में सड़क पर उतरी महिलाएं और युवा प्रदर्शनकारियों ने कानून को वापस लेने की मांग की।

इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने 14 फरवरी को चेन्नई के वाशरमेनपेट में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई लाठीचार्ज का भी विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने लाठीचार्ज में शामिल अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर आज हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बता दें कि इस समय विधानसभा का बजट सत्र जारी है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि तमिलनाडु विधानसभा भी सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित करे। वहीं आज कर हो रहे प्रदर्शन में हाथों में तख्तियां और तिरंगा झंडा लेकर राष्ट्रगान करते हुए कानून का विरोध जता रहे हैं।


हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदर्शनकारी मार्च करते हुए वलाजाह रोड से राज्य सचिवालय की ओर बढ़ रहे हैं। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।