Home जानिए हिंदुस्तान की अमेरिकी दोस्ती का गवाह बनेगा विश्व का ये सबसे बड़ा...

हिंदुस्तान की अमेरिकी दोस्ती का गवाह बनेगा विश्व का ये सबसे बड़ा स्टेडियम, ऐसे होगी ट्रंप की मेहमान नवाजी

90
0

US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी से हिंदुस्तान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। ऐसे में गुजरात का अहमदाबाद शहर ट्रम्प के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।

दरअसल, ट्रम्प अपने इस दौरे के बीच अहमदाबाद में विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। यही वजह है कि इस मेगा इवेंट और डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत को लेकर मोटेरा स्टेडियम दुल्हन की तरह सज गया है।

आपको बता दें कि US प्रेसिडेंट के स्वागत में अहमदाबाद में पहले ‘केम छो ट्रम्प’ के नाम से कार्यक्रम आयोजित होना था? लेकिन बाद में इसको नमस्ते ट्रम्प कर दिया गया। दरअसल, यह कार्यक्रम में बीते वर्ष US में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम के जैसा होगा।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प, US की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प समेत कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट से खबर आई है कि ट्रम्प मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन न कर, केवल कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस दौरान विदेशी मेहमान के स्वागत में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें हिंदुस्तानी और अमरीकी संस्कृति की झलक दिखाई देगी। इन कार्यक्रमों का उदेश्य US और हिंदुस्तान में ‘पीपल टु पीपल’ कनेक्ट को बढ़ावा देना है। नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।