Home समाचार शपथग्रहण के लिए AAP ने VIP लिस्ट की जारी, जानें कौन-कौन रहेंगे...

शपथग्रहण के लिए AAP ने VIP लिस्ट की जारी, जानें कौन-कौन रहेंगे शामिल…

74
0

तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली है। जिसके लिए कई लोगों को खास तौर से आमंत्रित किया गया है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में वही लोग शामिल होंगे जिन्होंने पिछले पांच सालों में दिल्ली को बनाने का काम किया है और आगे भी अपना योगदान देंगे।

इस शपथग्रहण में सरकारी स्कूलों के शिक्षक, प्रधानाध्यपक, चपरासी आदि को बुलाया। ओलंपियाड में मेडल पाने वाले छात्र, भीम योजना के तहत लाभ पाने वाले छात्र और अन्य छात्र। मोहल्ला क्लिनिकों और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर। बाइक एंबुलेंस चलाने वाले चालक। मेट्रो के ड्राइवर, सिग्नेचर ब्रिज के आर्किटेक्ट। डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले। सफाई कर्मचारी। दमकल विभाग के कर्मी और आग बुझाने के दौरान अपनी जान गंवाने वाले जांबाजों के परिजन। दिल्ली के फरिश्ते, जो किसी न किसी रूप में किसी अन्य की मदद करते हैं। बस मार्शल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता। दिल्ली के किसानों को खास तौर से आमंत्रित किया गया है।

बता दें कि रविवार को होने वाले शपथग्रहण को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइसरी जारी की है। दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ से शनिवार को जारी परामर्श में कहा गया है कि रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक रामलीला मैदान क्षेत्र में यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। यातायात पुलिस ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अपने वाहन सिविक सेंटर, माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड, वेलाड्राम रोड, राजघाट, रोड, शांति वन पार्किंग, सर्विस रोड राजघाट और समता स्थल पर पार्क कर सकते हैं।