Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा – जीएसटी के 2400 करोड़ हो चुके हैं...

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा – जीएसटी के 2400 करोड़ हो चुके हैं लेकिन केंद्र नहीं दे रहा…

31
0

प्रदेश में आज पहली मायक्रोलॉजी लैब का उद्घाटन किया जाएगा। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज प्रदेश को पहली मायक्रोलॉजी लैब का सौगात मिल जाएगा। इसके साथ ही बिसन खेड़ी में हॉकी के एस्ट्रोटर्फ का उद्घाटन किया जाएगा। इससे खेल को बढ़ावा मिलेगा।

मंत्री ने अपने बयान में कहा कि कल सागर में सीएम कमलनाथ ने कहा कि जनता को हम हर साल हिसाब देंगे, हमने कितना काम किया और युवाओं को कितना रोजगार दिया। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस को भी लोकसेवा पोर्टल से जोड़ दिया गया है।

मंत्री ने आइफा अवार्ड के प्रदेश में आयोजन होने को लेकर कहा कि इसस प्रदेश की ब्रांडिंग। इस दौरान मंत्री ने बीजेपी सरकार की आलोचना की। मंत्री ने बताया कि जीएसटी के 2400 करोड़ हो चुके हैं लेकिन केन्द्र नहीं दे रहा।