राजधानी दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारे देखने को मिल रही है। इस चुनावी मुकाबले में सत्ता में काबिज AAP, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं। इसी बीच मतदान केंद्र से दुःख भरी खबर सामने आई है।
गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर में ड्यूटी के दौरान एक चुनाव अफसर की मौत हो गई है। ये घटना पोलिंग बूथ के भीतर मौत बाबरपुर प्राइमरी स्कूल में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग हॉस्पिटल भेज दिया है। जिसके बाद उनके परिवारजनों को भी इस हादसे की सूचना दे दी गई है।
आपको बता दें कि इस इलेक्शन में कुल 672 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिल्ली के 1,47,86,382 मतदाता आज तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी। इलेक्शन के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। वहीं सुबह 10 बजे तक 4.33 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रय़ोग किया है। दिल्ली के भिन्न-भिन्न जगहों में बने पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है।