Home समाचार LIVE: निर्भया केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने फिलहाल नया डेथ वारंट...

LIVE: निर्भया केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने फिलहाल नया डेथ वारंट जारी करने से किया इनकार

57
0

 तिहाड़ जेल के बैरक नंबर तीन में कैदी ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान

दिल्ली के तिहाड़ जेल के बैरक नंबर तीन में एक कैदी ने की खुदकुशी कर ली है। कैदी ने शौचालय में फांसी लगाकर जान दे दी है। पूरे मामले की जांच जारी है।

सुप्रीम कोर्ट में निर्भया केस की सुनवाई टली, अब मंगलवार को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में निर्भया केस की सुनवाई टल गई है। अब इस केस की सुनवाई 11 फरवरी को होगी। दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। साथ ही हाई कोर्ट ने पांच फरवरी को दोषियों को एक हफ्ते का समय दिया था, जिसमें वह अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हाई कोर्ट से पहले केंद्र सरकार ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका में यह मांग की गई थी कि जिन दोषियों ने अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल कर लिया है, उन्हें एक-एक करके फांसी दे दी जाए। इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने इस मांग को खारिज करते हुए यह फैसला दिया था कि जब सभी दोषी अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल कर लें, उसके बाद ही सभी को एक साथ फांसी दी जाए। दोषियों ने अपनी याचिका में यह दलील दी थी कि एक केस में सजा पाए सभी दोषियों को एक साथ ही फांसी दी जा सकती है। सभी को तब तक फांसी नहीं दी जा सकती जब तक सभी अपने कानूनी अधिकारियों का इस्तेमाल न कर लें।