Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की जानकारी टोल फ्री नंबर पर मिलेगी, फोन...

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की जानकारी टोल फ्री नंबर पर मिलेगी, फोन पर होगी पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुकिंग…

36
0

पर्यटन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ अत्यंत समृद्ध राज्य है। यहां की प्राकृतिक गुफाएं, जलप्रपात, अभ्यारण्य एवं धार्मिक स्थलों के साथ ही जलाशय आदि पर्यटकों के लिए बेहद ही आकर्षक और मनभावन है।

पर्यटन गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल का गठन किया गया है। पर्यटन मण्डल द्वारा प्रदेश में 128 स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश के चुनिन्दा पर्यटन स्थलों में खान-पान एवं आवास के लिए सर्व सुविधायुक्त होटल, मोटल, रिसॉर्ट एवं रेस्टोरेन्ट संचालित किए जा रहे है।

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक जानकारी तथा पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुकिंग के लिए कॉल सेन्टर (टोल फ्री नम्बर) 1800-102-6415 पर संपर्क कर सकते है।