Home छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के बालाघाट से लाकर इस्पात कंपनी को बेची थीं रेल पटरियां

मध्यप्रदेश के बालाघाट से लाकर इस्पात कंपनी को बेची थीं रेल पटरियां

53
0

बिलासपुर और नागपुर आरपीएफ की संयुक्त टीम ने छापामारी में दो कंपनी इस्पात इंडिया लिमिटेड और हिंदुस्तान क्वॉइल लिमिटेड के यहां से रेलवे की 1200 पटरियां बचने वाले गिरोह के सरगना को विनोद मराठा को विगत दिनों गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पूछताछ और जांच में धीरे-धीरे इसके चार अब मध्यप्रदेश के बालाघाट से भी तार जुड़े होने का खुलासा हुआ है।

बता दें कि बालाघाट-जबलपुर ब्रॉडगेज के निर्माण के लिए समनापुर-लामता के बीच बिछाने के लिए लाई गईं पटरियां 6-7 महीने पहले चोरी हो गई थीं। जब रेलवे को इसकी भनक लगी तो जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। मप्र व महाराष्ट्र की आरपीएफ टीम ने तहकीकात शुरू की, तो एक-एक कर परतें खुलने लगीं। इसके बाद छत्तीसगढ़ की बिलासपुर की टीम भी जुट गई थी। हैदराबाद का विनोद मराठा गैंग पूरे देश में रेल पटरियों की चोरी में लगा है।

इस्पात कंपनी का सुपरवाइजर गिरफ्तार व मैनेजरों के खिलाफ अरेस्ट वारंट

नागपुर की टीम ने इस्पात इंडिया लिमिटेड के सेक्यूरिटी सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दोनों कंपनी के प्रबंधन को 10 दिन के अंदर नोटिस देकर उपस्थित होकर जबाव देने को कहा है। आरपीएफ ने दोनों कंपनियों के प्लांट चीफ मैनेजरों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी भी किए गए हैं।

सुपरवाइजर ने कबूला, आधा माल तो पहले ही गला दिया है

कंपनी के गिरफ्तार सुपरवाइजर ने कबूला कि 500 पटरियों को पहले ही गला दिया गया था। 527 पटरियों को जब्त किया गया हैं। ये काफी दिनों से चला रहा था। कंपनी से विनोद मराठा गैंग काफी दिनों से कंपनियों से जुड़ा हैं। छत्तीसगढ़ में इस्पात की छह और कंपनियों में सप्लाई करता था।

विनोद मराठा गैंग के 10 से 12 और सदस्यों की खोजबीन

आरपीएफ को विनोद मराठा से पूछताछ में 10 से 12 और सदस्य की पता चला है। इनकी भी गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी आरपीएफ की संयुक्त टीम छापामारी कर रही है। इस सिंडिकेट के सम्पर्क प्रदेश ही नहीं देश की अन्य इस्पात कंपनियों से भी है।

इस तरह की वारदात : ओडिशा के मजदूर भी शामिल

– ओडिशा के मजदूर गैस कटर से पटरियों के तीन टुकड़े करते थे।

– हाइड्रोलिक मशीन से लोड करते थे पटरियां।

– ओडिशा के 25-30 मजदूरों ने दिनदहाड़े काटी थीं पटरियां।

– बालाघाट से बैहर के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचाई गई पटरियां।

वर्जन

रायपुर की दो इस्पात कंपनियों से करीब 525 टन लोहा जब्त किया गया है। इसे 18 ट्रकों में लोड कर नैनपुर लाया जा रहा है। विनोद मराठा व 14 मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस्पात कंपनियों से भी पूछताछ की जा रही है।