Home जानिए शाहीन बाग में यहां से आ रहा पानी और बिरयानी, जानकर दंग...

शाहीन बाग में यहां से आ रहा पानी और बिरयानी, जानकर दंग रह गई सरकार…

73
0

 यदि कोई आपके घर आता है, तो वह खाली हाथ नहीं आता है। कुछ ना कुछ लेकर जरूर आता है। ऐसा ही कुछ हाल शाहीनबाग में चल रहे आंदोलन का है। यहां पर कोई भी आता है, वह अपने साथ प्रदर्शनकर्ताओं के लिए कुछ ना कुछ लेकर आता है।

ये कहना है छात्र मो0 अफरोज का जो शाहीनबाग के स्टेज के पास केले लोगों में बांट रहे थे। उन्होंने बताया कि हर किसी का एक ही सवाल है कि कैसे हम इतने दिन से बैठे हैं। खाना कैसे आ रहा है लेकिन एक बात कह देना चाहता हूं कि जब इरादा पक्का हो तब कोई भी मुसीबत आ जाए। हर मुश्किल पार कर ली जाती है।

प्रदर्शनकर्ता अजीम अशरफ ने बताया कि पुलिस यहां पर 24 घंटे तैनात रहती है और वह हमेशा इसी ताक में रहती है कि कोई गलती हो और वे इन्हें यहां से उठा ले। उन्होंने कहा कि यदि यहां पर ऐसा कुछ हो रहा होता तो क्या हम यहां पर बैठे होते। बहुत दूर से लोग आते हैं और खाने के लिए कभी बिरयानी, पानी, फ्रूट और अन्य चीजें देकर जाते हैं और उसी को हम सभी प्रदर्शनकर्ताओं के बीच में बांट देते हैं। कुछ महिलाएं घर से खाना खाकर आती हैं और लेकर भी आती हैं। ज्यादातर दोपहर के समय ही खाना बांटा जाता है।

शाहीनबाग में बीते कई दिनों से प्रदर्शनकारियों के लिए लंगर लगाया जा रहा है जो शाम के समय चलता है और सैकड़ों की संख्या में लोग लंगर खाते हैं। इसकी खबर देते हुए हमसीमरन सिंह ने बताया कि जब हमारे पंजाब से भाई जब भी आते हैं। वे प्रदर्शनकर्ताओं के लिए अनाज लेकर आते हैं और उसी अनाज से हम एक वक्त का भोजन लोगों को करवाते हैं। इसी तरह किसी भी अन्य राज्य से लोग आते हैं, तो कभी गेहूं, चावल, आटा जरूर लेकर आते हैं।