Home जानिए 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये 5 बदलाव! जान लें...

1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये 5 बदलाव! जान लें नहीं तो हो सकता हैं बड़ा नुकसान…

79
0

कल यानी एक फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश होने जा रहा है. इसके अलावा फरवरी के पहले दिन कुछ ऐसे भी बदलाव हो रहे हैं, जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा. इनमें LIC पॉलिसी, ATM कार्ड और रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े बदलाव भी शामिल हैं. इन बदलावों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं दिया तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.

आइए जानें इन बदलावों के बारे में…

बंद हो जाएंगे ये ATM कार्ड

(1) पोस्टल डिपार्टमेंट ने खाताधारकों से अपने मोबाइल नंबर अपडेट करने और मैग्नेटिक एटीएम कार्ड को नए ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलने को कहा है. इंडिया पोस्‍ट के नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर बचत खाताधारकों ने 31 जनवरी तक दोनों काम नहीं किए तो उनका मौजूदा मैग्‍नेटिक एटीएम कार्ड 1 फरवरी से बंद हो जाएगा. डाक विभाग के बचत खाताधारक होम ब्रांच जाकर मैग्‍नेटिक एटीएम कार्ड बदलवा सकते हैं.

बंद होंगी LIC की ये पॉलिसी

(2) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक फरवरी से अपनी 23 योजनाओं को बंद करने जा रही है. एलआईसी जिन पॉलिसी को बंद कर रही हैं, उनमें LIC न्यू जीवन आनंद , जीवन उमंग , जीवन लक्ष्य जैसे पॉपुलर प्लान भी शामिल हैं. बता दें कि पिछले साल नवंबर में IRDAI ने लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को उन लाइफ इंश्योरेंस व राइडर्स को बंद करने के लिए कहा था, जो कि नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के अनुसार नहीं थे. पहले इन उत्पादों को बंद करने की लास्ट डेट 30 नंवबर 2019 थी, जिसे 31 जनवरी 2020 तक बढ़ाया गया है.एलआईसी जिन योजनाओं को बंद कर रही है, उनमें नॉन लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान, यूनिट लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान , एक राइडर प्लान और तीन नॉन लिंक्ड ग्रुप इंश्योरेंस प्लान शामिल हैं.इसके अलावा जो नॉन लिंक्ड इन्डेबिटेडनेस इंश्योरेंस प्लान को बंद किया जा रहा है, उनमें सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान , न्यू एंडोमेंट प्लान , न्यू मनी बैक-20 ईयर्स , न्यू जीवन आनंद, अनमोल जीवन 2 , लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान,

न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान, जीवन लक्ष्य, जीवन तरुण , जीवन लाभ , न्यू जीवन मंगल , भाग्य लक्ष्मी प्लान, आधार पिलर , आधार शिला, जीवन उमंग, जीवन शिरोमणि, बीमा श्री और एलआईसी माइक्रो बचत.

बदलेंगे रसोई गैस सिलेंडर के दाम

(3) हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के नए दाम जारी होते हैं. वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में परिवर्तन के अनुसार ये दाम तय किये जाते हैं. रसोई गैस के साथ ही महीने की पहली तारीख को विमान ईंधन की कीमतों में भी बदलाव होता है.

ये आइटम हो सकते हैं महंगे

(4) एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में सरकार कम से कम 50 आइटम पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है. अगर सरकार बजट में इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला करती है तो फिर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल गुड्स, केमिकल्स और हैंडीक्रॉफ्ट आइटम के महंगे हो सकते हैं. लैंप, लकड़ी के फर्नीचर, मोबाइल फोन चार्जर, इंडस्ट्रियल केमिकल, कैंडल, आर्टिफिशयल ज्‍वैलरी और हैंडीक्राफ्ट के आइटम महंगे हो सकते हैं.

कल से पुराने Android और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा. वॉट्सऐप ने पिछले साल की इस बात की घोषणा की थि कि 1 फरवरी 2020 से iOS8 और उससे पुराने वर्जन में वॉट्सऐप नहीं चलेगा. वहीं एंड्रॉयड के 2.3.7 के वर्जन में भी वॉट्सऐप नहीं चलेगा. इसकी वजह से यूजर्स वॉट्सऐप पर नया अकाउंट नहीं बना पाएंगे. साथ ही मौजूदा वॉट्सऐप अकाउंट को वेरीफाई भी नहीं कर सकेंगे.